बलरामपुर: रामानुजगंज के तामेश्वर नगर में स्व सहायता समूह की महिलाएं इन दिनों जंगलों से वनोपज इकट्ठा कर रही हैं. लॉकडाउन के बीच महिलाएं इन वनोपज को बेचकर थोड़ी बहुत आय जुटा रही हैं. शासन की वन धन योजना के तहत महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से लोग वनोपज बेच रहे हैं. इसमें न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी अपने वनोपज बेचने के लिए वन धन केंद्र पहुंच रहे हैं.
वन धन केंद्र में महुआ, धवई, फूल, बहरा, नागर मोथा के अलावा दूसरे वनोपज भी खरीदे जा रहे हैं. घर बैठे ही लोग रोजगार से जुड़ रहे हैं, और साथ ही उन्हें थोड़ी बहुत आवक भी हो रही है. गांव वालों ने बताया कि पहले उन्हें वनोपज बेचने के लिए गांव से 15 से 20 किलोमीटर दूर रामानुजगंज शहर में जाना पड़ता था. जहां वनोपज की कीमत बहुत ही कम मिलती थी. आने जाने में किराया भी लगता था, दिन भर का पूरा समय शहर में ही बीत जाता था. लेकिन अब गांवों में ही वन धन केंद्र खुलने से लोगों को आसानी हो रही है. दिन भर का समय बच भी जाता है.
वन विभाग ने दी योजना की जानकरी
सूर्या स्व सहायाता समूह की महिलाओं ने बताया कि इस योजना के बारे में पहले उन्हें मालूम नहीं था. रामानुजगंज के वन विभाग के रेंजर अनिल कुमार सिंह ने उन्हें इसकी जानकारी दी और उन्होंने कहा कि योजना पर काम आप कीजिए और जो भी सहयोग हम से बनेगा वह हम करेंगे.