छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान से सागौन के 8 लट्ठ जब्त - Balrampur news

बलरामपुर के राजपुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने सागौन की लकड़ी जब्त की. आरोपी निर्माणाधीन मकान में लट्ठों को छुपा कर रखे थे.

forest-department-team-seized-eight-teak-logs-in-balrampur
सागौन के 8 लट्ठ जब्त

By

Published : Mar 22, 2021, 3:35 PM IST

बलरामपुर:जिले में पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत बगाड़ी से सागौन के 8 लट्ठा जब्त किया. जिसकी कीमत लाखों बताई जा रही है.

राजपुर वन परिक्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई

निर्माणाधीन मकान से सागौन के लट्ठ बरामद

दरअसल वन विभाग को मुखबिर से पेड़ों की अवैध कटाई की सूचना मिली थी. वन परिक्षेत्र सहायक राजपुर आर पी राही ने सर्च वारंट के साथ संरक्षित वनक्षेत्र से लगे बगाड़ी गांव में श्यामलाल रवि के घर पर दबिश दी. तलाशी के दौरान घर पर कुछ नहीं मिला. इसके बाद श्यामलाल के निर्माणाधीन मकान में खोजबीन शुरू की गई. मक्के के छिलके में छुपाकर 8 सागौन के लट्ठ बरामद हुए. जिसे आरी से काटा गया था.

पेड़ों की अवैध कटाई

विश्व जल संरक्षण दिवस: ऐसे कैसे होगा जल का संरक्षण ?

अवैध कटाई पर कार्रवाई

वन विभाग की टीम ने बताया कि लगभग 1 हफ्ते पहले ही सागौन की लकड़ी को काटा गया था. वन विभाग की टीम ने भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. आरोपी की खोजबीन की जा रही है. जिले में अवैध कटाई और वनोपज परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

सागौन के 8 लट्ठ जब्त

छत्तीसगढ़ : यहां ग्रामीण करते हैं वन की सुरक्षा, अवैध कटाई से बचे हैं पेड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details