छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: कोरोना काल के बीच ग्राम पंचायत करवां में हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन - बलरामपुर में करवां ग्राम पंचायत में मैच

बलरामपुर के ग्राम पंचायत करवां में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कोरोना काल के बीच इस मैच में गांव के 32 टीमों ने भाग लिया.

football tournament organised in balrampur
ग्राम पंचायत करवां में फुटबॉल टूर्नामेंट

By

Published : Sep 20, 2020, 4:19 PM IST

बलरामपुर:जिले के ग्राम पंचायत करवां में फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के 32 टीमों ने भाग लिया. 20 सितंबर रविवार को 2 टीमों ने मैच खेला. स्थानीय समिति ने इस टूर्नामेंट का आयोजन किया.

ग्राम पंचायत करवां में फुटबॉल टूर्नामेंट

ग्रामीण इलाकों के युवाओं में खेल को लेकर काफी उत्साह देखने मिलता है. फुटबॉल मैच देखने के लिए गांव के लोग भी ग्राउंड पहुंचे और खेल का लुत्फ उठाया. कोरोना काल में पहेली बार गांव में किसी खेल का आयोजन किया गया है. रविवार को दो टीमों के बीच हुई मैच में करवां गांव के सहारा क्लब ने मैच जीता. मैच देखने पहुंचे ग्रामीणों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

गांव के लोग मैच देखने पहुंचे ग्राउंड

पढ़ें- कोरिया: बच्चों के लिए खेल मैदान का वन विभाग ने किया सीमांकन, ग्रामीणों ने दिया धन्यवाद

सवाल ये उठता है कि कोरोना काल में कैसे इस स्थानीय समिति को खेल का आयोजन करने का मौका मिला. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं. इसके बाद ग्राम पंचायत में खेल का ये आयोजन जिम्मेदारों की लापरवाही को दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details