बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस (Mucormycosis)अब कहर बरपा रहा है. आए दिन लोगों की ब्लैक फंगस संक्रमण से मौत (Death due to black fungus infection ) हो रही है. रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत पिपरपान गांव के एक व्यक्ति ने ब्लैक फंगस बिमारी (black fungus in Balrampur) से दम तोड़ दिया है. उसका इलाज रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में चल रहा था. बता दें व्यक्ति कोरोना संक्रमित भी हो चुका था. इलाज के लिए उसे रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. बलरामपुर जिले में ब्लैक फंगस से पहली मौत के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. परिवार ने तहसीलदार से जल्द से जल्द शव मंगवाने की गुहार लगाई है.
कोंडागांव में भी हुई पहली मृत्यू
कोंडागांवजिले में ब्लैक फंगस से मौत का पहला मामला आज ही सामने आया (Death due to black fungus infection ) है. माकड़ी ब्लॉक के एक व्यक्ति में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. 6 मई कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आंखों में दर्द की वजह से उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था जहां शख्स में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस नोटिफिएबल डिसीज घोषित, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइंस