बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में बुधवार से धान तिहार शुरू हो गया है. हालांकि अधिकतर धान खरीदी केन्द्रों में पहले दिन धान खरीदी नहीं हो पाई है. इस बीच बलरामपुर जिले के धान खरीदी केन्द्रों में भी पहले दिन बोहनी नहीं हुई है. जिले के धान खरीदी केन्द्र में धान खरीदी के पहले दिन सन्नाटा पसरा हुई दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि इस बार धान की कटाई किसानों ने देर से शुरू की. यही कारण है कि इस बार धान खरीदी केन्द्र तक धान लेकर किसान नहीं पहुंच पाए. इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने तातापानी केंद्र में धान खरीदी का जायजा लिया.
धान खरीदी केन्द्रों में परसा सन्नाटा: पहले दिन धान खरीदी केंद्र में सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि धान की फसल अब तक पक कर तैयार नहीं हुई है. इसलिए किसान अपने उपज को लेकर मंडी नहीं पहुंच रहे हैं. अधिकतर किसान केन्द्र में धान खरीदी संबंधित जानकारी लेने पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कलेक्टर की ओर से लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर निर्देश दिए जा रहे हैं.धान पूरी तरह तैयार न होने के कारण फिलहाल किसान टोकन की जानकारी लेने खरीदी केन्द्र पहुंच रहे हैं. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि इस बार धान की पैदावार अधिक हुई है.