छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में धान खरीदी के पहले दिन का हाल, किसानों के हाथ लगी मायूसी - धान खरीदी केन्द्र

Dhan Tihar in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धान तिहार के पहले दिन बलरामपुर के धान खरीदी केन्द्रों में सन्नाटा पसरा रहा. यहां किसान जानकारी लेने तो पहुंचे, लेकिन यहां धान खरीदी नहीं हुई. पूरे दिन में कुछ एक किसान यहां पहुंचे और धान खरीदी संबंधित जानकारी लेकर चले गए.

First day of Dhan Tihar in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में धान तिहार का पहला दिन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 1, 2023, 7:14 PM IST

बलरामपुर के धान खरीदी केन्द्रों में पसरा रहा सन्नाटा

बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में बुधवार से धान तिहार शुरू हो गया है. हालांकि अधिकतर धान खरीदी केन्द्रों में पहले दिन धान खरीदी नहीं हो पाई है. इस बीच बलरामपुर जिले के धान खरीदी केन्द्रों में भी पहले दिन बोहनी नहीं हुई है. जिले के धान खरीदी केन्द्र में धान खरीदी के पहले दिन सन्नाटा पसरा हुई दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि इस बार धान की कटाई किसानों ने देर से शुरू की. यही कारण है कि इस बार धान खरीदी केन्द्र तक धान लेकर किसान नहीं पहुंच पाए. इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने तातापानी केंद्र में धान खरीदी का जायजा लिया.

धान खरीदी केन्द्रों में परसा सन्नाटा: पहले दिन धान खरीदी केंद्र में सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि धान की फसल अब तक पक कर तैयार नहीं हुई है. इसलिए किसान अपने उपज को लेकर मंडी नहीं पहुंच रहे हैं. अधिकतर किसान केन्द्र में धान खरीदी संबंधित जानकारी लेने पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कलेक्टर की ओर से लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर निर्देश दिए जा रहे हैं.धान पूरी तरह तैयार न होने के कारण फिलहाल किसान टोकन की जानकारी लेने खरीदी केन्द्र पहुंच रहे हैं. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि इस बार धान की पैदावार अधिक हुई है.

धान खरीदी केन्द्र में जानकारी लेने पहुंचे हैं. अभी धान तैयार नहीं हुआ है. तैयार होने पर ही हम बेचेंगे. -किसान

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू, गौरेला पेंड्रा मरवाही में नहीं हुई बोहनी
केशकाल में कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम ने बीजेपी उम्मीदवार को बताया डमी कैंडिडेट, धान खरीदी पर कही बड़ी बात
Dhan tihar 2022: कवर्धा में उपार्जन केंद्रों में हुई धान खरीदी की शुरुआत

15 नवंबर तक तैयार होगा धान:मानसून की अनियमितता और अल्प वर्षा के कारण बलरामपुर जिले के किसान खेती में पिछड़ गए थे. यही कारण है कि धान काटने लायक नहीं हो पाया है. धान की फसल पक कर तैयार होने में अभी और 15 से 20 दिनों का वक्त लगेगा. इसके बाद ही मंडियों में धान पहुंचना शुरू हो पाएगा. कुछ इलाकों में सिंचाई की सुविधा अच्छी होने के कारण फसल पककर तैयार हो चुके हैं. ऐसी जगहों पर धान कटाई भी शुरू हो गई है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार धान खरीदी अच्छी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details