बलरामपुर:महावीरगंज चौक के पास मंलगवार को स्कूटी और बाइक की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई. दुर्घटना में स्कूटी सवार विधायक बृहस्पत सिंह के बड़े साले कामेश्वर सिंह की सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. वहीं उनकी बेटी और बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें तत्काल रामानुजगंज अस्पताल लाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए सभी घायलों को जिला चिकित्सालय बलरामपुर रेफर कर दिया गया है. घटना सुबह साढ़े दस बजे की है.
Balrampur Road Accident: स्कूटी और बाइक में जोरदार टक्कर, विधायक बृहस्पति सिंह के साले की मौत - रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
रामानुजगंज में बाइक और स्कूटी की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के साले की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य घायलों का रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय बलरामपुर रेफर कर दिया गया है.
स्कूटी और बाइक की टक्कर:गम्हरिया गांव के निवासी कामेश्वर सिंह अपनी बेटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता सिंह को स्कूटी से विजयनगर आंगनबाड़ी केंद्र छोड़ने जा रहे थे. वाडपनगर रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर महावीरगंज चौक पर पहुंचे ही थे कि विजयनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे संजय और संजू राम ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में चारों गिर गए, जिसमें कामेश्वर सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर विधायक बृहस्पति सिंह भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं.
संभागीय सम्मेलन छोड़ आधे रास्ते से लौटे विधायक:मंगलवार को अंबिकापुर में आयोजित कांग्रेस पार्टी के संभाग स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने विधायक बृहस्पति सिंह जा रहे थे. लेकिन अचानक हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही विधायक आधे रास्ते से ही वापस रामानुजगंज लौटे. विधायक बृहस्पति सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अंबिकापुर जा रहे थे. इसी दौरान आधे रास्ते में उन्हें इस दुखद घटना की सूचना मिली, तो तुरंत रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान विधायक के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.