बलरामपुर:जिले के राजपुर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में खाद लेने बड़ी तादात में किसानों के पहुंच जाने से अव्यवस्था की स्थिति बन गई. व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में किसानों को यूरिया वितरित किया गया.
राजपुर क्षेत्र में किसानों को यूरिया की कमी का सामना करना पड़ रहा है. यूरिया की कमी को लेकर किसानों ने जिला प्रशासन से यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की थी. मंगलवार को समिति से यूरिया वितरण की सूचना मिलते ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे गए.
पढ़ें- सहकारी समितियों में खत्म हुआ खाद, किसान महंगे दाम में ले रहे यूरिया