छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: पंचायत सचिव से बदसलूकी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार - पिता-पुत्र गिरफ्तार

बलरामपुर में पुलिस ने पंचायत सचिव के साथ बदसलूकी और सरकारी संपत्ती को हानि पहुंचाने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

Father-son arrested for misbehaving with panchayat secretary
पिता-पुत्र गिरफ्तार

By

Published : Aug 23, 2020, 5:03 AM IST

बलरामपुर: जिले के शंकरगढ़ में एक पंचायत सचिव के साथ मारपीट और गली गलौज करने का मामला सामने आया है. पीड़ित पंचायत सचिव की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पंचायत सचिव अंबुज यादव पंचायत भवन में सरकारी काम में लगा हुआ था. उसी दौरान आरोपी बाप-बेटे रामनिवास अग्रवाल और ओमकार अग्रवाल वहां पहुंच गए. दोनों ने RTI की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए शासकीय सामान को क्षति पहुंचाने की कोशिश की.

पंचायत सचिव से बदसलूकी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार

पंचायत सचिव अंबुज यादव ने किसी तरह हालात को संभाला और अपने साथ हुए घटनाक्रम की रिपोर्ट शंकरगढ़ थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले में कार्रवाई की जा रही है. दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है.

पढ़ें:नारायणपुर: नक्सलवाद का रास्ता छोड़ 2 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

बढ़ रहे अपराध

प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से तेजी से अपराध बढ़े हैं. पुलिस ने भी अपराधियों पर शिकंजा कसा है. लेकिन अपराध का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ते जा रहा है. हाल के दिनों में हुए कुछ अपराधों पर नजर डाली जाए तो बीएसपी के रिटायर्ड कर्मचारी उठाईगिरी का शिकार हो गए. दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने खुद को विजिलेंस अफसर बताया. इसके बाद सोने के जेवरों को अपने पास रख बुजुर्ग को खाली कागज थमा दिया.आरंग के गुल्लू गांव के अंग्रेजी शराब की दुकान से 10 लाख की लूट हो गई थी. खरसिया में एक शख्स ने अपनी बड़ी मां पर करील चोरी के शक में हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details