बलरामपुर : जिले के राजपुर में एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी. कर्रा के रहने वाला आशीष टोप्पो शराब पीने का आदी था. शनिवार की रात शराब पीकर घर पहुंचा. इस बात को लेकर बाप-बेटे के बीच विवाद शुरू हो गया. गुस्से में आकर पिता ने डंडे से पिटकर बेटे की जान ले ली.
पिता अपने बेटे के शराब पीने की आदत से परेशान था. आए दिन घर पर इस बात को लेकर विवाद होता था. शनिवार रात विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने डंडा निकालकर बेटे को मारना शुरू कर दिया. डंडे की मार से आशीष के शरीर में कई गंभीर चोटें आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पिता ने जब देखा की उसकी मौत हो चुकी है तो उसने बेटे को शव को घसीटते हुए खलिहान में फेंक दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए वह घर पर आराम से सोया रहा.