छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में पिता ने की शराबी बेटे की हत्या - Balrampur Rajpur

बलरामपुर के राजपुर में शराब के आदी बेटे से परेशान पिता ने उसकी हत्या कर दी. पिता ने लकड़ी से पिटकर बेटे की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Father murdered alcoholic son in Balrampur
फाइल

By

Published : May 3, 2021, 2:23 PM IST

बलरामपुर : जिले के राजपुर में एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी. कर्रा के रहने वाला आशीष टोप्पो शराब पीने का आदी था. शनिवार की रात शराब पीकर घर पहुंचा. इस बात को लेकर बाप-बेटे के बीच विवाद शुरू हो गया. गुस्से में आकर पिता ने डंडे से पिटकर बेटे की जान ले ली.

पिता अपने बेटे के शराब पीने की आदत से परेशान था. आए दिन घर पर इस बात को लेकर विवाद होता था. शनिवार रात विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने डंडा निकालकर बेटे को मारना शुरू कर दिया. डंडे की मार से आशीष के शरीर में कई गंभीर चोटें आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पिता ने जब देखा की उसकी मौत हो चुकी है तो उसने बेटे को शव को घसीटते हुए खलिहान में फेंक दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए वह घर पर आराम से सोया रहा.

बेमेतरा सरपंच पर हमला करने वाले 5 नाबलिग सहित 8 आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीणों सुबह खलिहान में युवक की लाश देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मृतक के सिर और गर्दन पर चोट के निशान थे. जांच में हत्या की बात सामने आने पर उन्होंने संदिग्धों से पूछताछ शुरू की. इस बीच शक के आधार पर मृतक के पिता मसीह टोप्पो को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. आखिर में उसने बेटे की हत्या की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details