बलरामपुर:रामचंद्रपुर विकासखंड के किसानों को बारिश के आते ही फसल नुकसान को लेकर चिंता सताने लगी है. चाॅकी गांव के किसान फसल नुकसान को लेकर चिंतित हैं. किसानों ने बताया गांव में किसान हित के लिए बांध का निर्माण किया गया था, जिससे उन्हें पानी की परेशानी न हो, लेकिन अब ये पानी ही उनके लिए परेशानी का सबब बन यहा है.
बलरामपुर: CRPF की 62वीं बटालियन ने किसानों को बांटी पानी की टंकी और स्प्रेयर मशीन
गांव के किसानों का कहना है बांध का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन उसमें गेट नहीं बनाया गया, जिससे बरसात के समय में बांध पानी से लबालब हो जाता है. जिससे पानी ओवर फ्लो होकर किसानों के खेत में लगी फसल को नष्ट कर देता है. किसानों ने अपनी परेशानी अधिकारियों को बताई, तब जाकर बांध का निर्माण करने वाले जल संसाधन विभाग का यह कारनामा सामने आ सका.
Special: लॉकडाउन में महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं बलरामपुर की बैंक सखियां