बलरामपुर:भंवरमाल सोसायटी आये दिन सुर्खियों में रहता है, कभी धान खरीदी को लेकर तो कभी खाद-बीज को लेकर. भंवरमाल सोसायटी एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार ये सोसायटी कालाबाजारी को लेकर सुर्खियों में है. सोसायटी प्रबंधक पर खाद-बीज की कालाबाजारी का आरोप लगा है. इसे लेकर किसानों ने गुरुवार को प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया है. किसानों का कहना है कि खाद और बीज के लिए पावती कटे हुए करीब एक महीना हो चुका है, लेकिन अभी तक किसानों को खाद और बीज नहीं दिया गया है. किसनों का कहना है कि प्रबंधन उन्हें लगातार बेवकूफ बना रहा है और खाद बीज की कालाबाजारी कर रहा है.
दरअसल, इस साल तय समय पर मानसून आ गया है, जिससे किसान खेती-किसानी में जुट गए हैं. ऐसे में किसानों के सबसे पहले खाद और बीच की ही जरूरत होती है. जो किसानों को सोसायटी के माध्याम से मिलता है, लेकिन एक महीने पहले पावती कटाने के बाद भी किसानों को खाद-बीज के लिए भटकना पड़ रहा है. ऐसे में किसानों को डर है कि सही समय पर खाद-बीज न मिलने से वे खेती-किसानी में पिछड़ जाएंगे.