बलरामपुर: कई दिनों से चल रही किसानों की क्रमिक भूख हड़ताल के बाद आमरण अनशन पर बैठे किसानों से मिलने राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों से जल्द मुआवजा वितरण नहीं होने पर सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें कि कोटपाली जलाशय योजना और तुर्रापाली जलाशय योजना में 203 किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन सरकार ने अधिग्रहित कर ली गई है. जिसके मुआवजे को लेकर किसानों ने बार-बार जिला प्रशासन से मांग की, लेकिन मांग पूरी नहीं होती देख किसान जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंह देव के नेतृत्व में पहले क्रमिक भूख हड़ताल और आमरण अनशन पर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे.
'किसानों को हक न देना कहां का न्याय'
भाजपा के राज्य सभा सांसद रमविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'जिन किसानों के पास दो वक्त की रोटी के लिए पैसा नहीं है. उन किसानों को हक न देना यह कहां का न्याय है. किसानों की कोई जाति नहीं होती है. किसानों के हक के लिए लड़ रहे लोगों से बात न करने से सरकार और प्रशासन की निरंकुशता साफ नजर आ रही है'.