बलरामपुर: बलरामपुर के रामानुजगंज और वॉड्रफनगर जैसे इलाकों में बेमौसम बारिश का किसानों पर बुरा असर पड़ा है. सबसे ज्यादा परेशान सब्जी किसान हैं. ओलावृष्टि होने से किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. ग्राम पंचायत पुरानडीह, दादर पारा में किसानों की फसलें पूरी तरह खराब हो चुकी है. केरवाशीला, आरागाही, नावापारा क्षेत्र में खेतों में लगी फसल चौपट हो गई है. इसके अलावा चाकी, केवली, मरमा सहित जिन गांवों में ओलावृष्टि हुई है, वहां भी बेहद बुरे हालात है.
सब्जियों की फसल को नुकसान: यहां खेतों में सैकड़ों एकड़ में लगी सब्जियों की फसल, ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई. इनमें खीरा, भिंडी, लौकी, बरबट्टी, नेनुआ, कद्दू, करेला, झिंगी, प्याज और मिर्ची की फसलें बर्बाद हुई है. इसका असर सब्जियों की कीमतों पर भी पड़ेगा. दूसरे फसलों की बात करें तो गेहूं और सरसो के फसल भी बर्बाद हुए हैं.