छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Fake PA of minister Arrested: ''मैं मंत्री का PA हूं सब काम करवा दूंगा'' - Chhattisgarh news

बलरामपुर में फर्जी मंत्री के पीए को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Fake PA of minister Arrested) है.

Fake PA of minister Arrested
''मैं मंत्री का PA हूं सब काम करवा दूंगा''

By

Published : Aug 6, 2022, 3:39 PM IST

बलरामपुर : जिले में कथित तौर पर मंत्री का PA बनकर ग्रामीणों से ठगी करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की शिकायत पर रघुनाथ नगर पुलिस ने आरोपी शशिकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया (Fake PA of Minister Arrested in Balrampur) है. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

''मैं मंत्री का PA हूं सब काम करवा दूंगा'' : 4 अगस्त को शाम को रघुनाथ नगर पुलिस (Raghunath Nagar Police Balrampur) को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति शासकीय नंबर की कार से ग्राम पंचायत केसारी के रिटायर्ड शिक्षक रामखेलावन के घर आया हुआ है. वह आसपास के लोगों से बोल रहा है कि मैं मंत्री जी का PA हूं कोई भी सरकारी काम होगा तो बताओ मैं सब काम करवा दूंगा. भोले-भाले ग्रामीणों ने उसकी बातों पर भरोसा कर 25 हजार रुपए दे (Fake PA cheated villagers in Balrampur) दिए. मंत्रालय से एक सप्ताह में सड़क पास करा दूंगा . आरोपी ने ग्रामीणों को अपनी बातों में उलझाकर झांसे में लिया. ग्रामीणों ने आरोपी को बताया कि बस्ती से यादव टोला तक सी.सी रोड की मांग को लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजे हैं . जिस पर फर्जी PA शशिकांत तिवारी ने ग्रामीणों से कहा कि ''कुछ नहीं होगा. मैं मंत्रालय में बात करके एक सप्ताह के भीतर काम करा दूंगा लेकिन अभी तुरंत 25 हजार रुपए (balrampur news) लगेंगे.''

ये भी पढ़ें- नकली पुलिस बनकर कर रहा था वसूली, ऐसे चढ़ा हत्थे ?

ग्रामीणों को हुआ शक : ग्रामीणों ने आरोपी की कार देखी तो सरकारी नंबर प्लेट देखकर उन्हें संदेह हुआ कि यह व्यक्ति फर्जी है और ग्रामीणों को ठग रहा(Chhattisgarh news) है. निजी वाहन में सरकारी नंबर प्लेट लगाकर घूम-घूम कर लोगों से पैसे की ठगी कर रहा है.आरोपी के कब्जे से नकदी सहित कार जब्त की गई .रघुनाथ नगर पुलिस ने आरोपी शशिकांत तिवारी की तलाशी ली तो उसके पास से नकदी 27010 रूपए, एक मोबाइल, फर्जी दस्तावेज सहित एक सफेद रंग की शासकीय नंबर की कार जिसका नंबर CG 02 5034 को जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जिससे पूरे मामले की जांच की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details