बलरामपुर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में एक युवती को सोशल मीडिया साइट फेसबुक के जरिये दोस्ती करना (Facebook friendship become trouble) भारी पड़ गया. कुछ दिनों पहले लड़की ने एक लड़के से दोस्ती की, फिर बातचीत किया. बाद में जब लड़की ने बात करना बंद कर दिया, तो अब उसे और उसके परिवार को युवक परेशान (young man harassing girl and her family to marry) कर रहा है. युवक द्वारा जबरन फोन कर धमकियों भी दे रहा है. जिससे परेशान पीड़ित पक्ष ने थाना पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
जबरन शादी का बना रहा दबाव: राजपुर थाने में महिला पुलिसकर्मियों को अपने परेशानी बताती यह युवती और उसके परिजन जो पिछले डेढ़ महीने से अनवांटेड कॉल्स से परेशान है. एक युवक अनजान नंबर से फोन करके युवती के परिवारवालों को परेशान कर रहा है. युवक चाचा और अन्य परिजनों से कहता है कि उससे बात करा दो, बात नहीं कराओगे तो अंजाम बुरा होगा." दिन हो या रात या फिर दोपहर फोन कॉल्स कभी भी आ जाता है. हर बार लड़का यही बात कहते हुए उन्हें धमका रहा है.
फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्ती:पीड़िता ने बताया कि "वो लड़के को नहीं जानती लेकिन फेसबुक के माध्यम से उसने उस लड़के के साथ दोस्ती की. फिर बातचीत किया और कई बार फोन नंबर से बात भी किया. धीरे धीरे उनकी यह दोस्ती परवान चढ़ी,जिसके बाद लड़के ने कहा कि मैं तुम्हारे यहां शादी के लिए रिश्ता भेजूंगा."