छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व सासंद के प्रतिनिधि की हत्या का खुलासा, भांजों ने धारदार हथियार से की थी हत्या - murder of former Sarpanch

बलरामपुर में पूर्व सासंद के प्रतिनिधि की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्यारे कोई और नहीं बल्की मृतक के भांजे ही निकले.

पूर्व सासंद के प्रतिनिधि की हत्या का खुलासा

By

Published : Apr 22, 2019, 12:06 AM IST

बलरामपुर: कुसमी में भाजपा के पूर्व सांसद प्रतिनिधी की टांगी मारकर हत्या का मामला सामने आया है. हत्या को अंजाम देने वाले कोई और नहीं, बल्कि मृतक के भांजे ही निकले.

पूर्व सासंद के प्रतिनिधि की हत्या का खुलासा
धारदार हथियार से की हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक, पारिवारिक झगड़े में मामा को मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि 'बलरामपुर जिले के कुसमी के ग्राम हिर्री में रहने वाले दरोगा राम की उन्ही के रिश्तेदारों ने टांगी मारकर हत्या कर दी. दरोगा राम सांसद प्रतिनिधि थे और ये तीन बार गांव के सरपंच भी रह चुके थे.

बहन से होता रहता था विवाद
पुलिस ने बताया कि, मृतक का उसकी विधवा बहन से किसी बात को लेकर विवाद था और हर वक्त दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. बीस अप्रैल की रात दरोगा राम की उसकी बहन से कहासुनी हुई और उसके बाद बहन के दोनों बेटे तपेस्वर और महेस्वर टांगी लेकर दरोगा राम के घर पहुंचे और मां से हुए विवाद की बात को लेकर अपने मामा से झगडने लगे और हाथ में रखी टांगी से ताबडतोड हमला कर दिया.

मौके से फरार हुए आरोपी
हमले में दरोगा राम की मौके पर मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले कि गंभीरता को देखते हुए शव को पंचनामे के बाद गांव के ही एक घर में छिपे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details