बलरामपुर: सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ -बात है अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के’ थीम पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग की ओर से जिला मुख्यालय में किया गया.
बलरामपुर: 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' की थीम पर प्रदर्शनी
जिला प्रशासन जनसंपर्क विभाग के तरफ से प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी का आयोजन 'छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान' की थीम पर किया गया है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर को आज देंगे करोड़ों की योजनाएं
शासन की लोक हितैषी नीतियों पर आधारित है प्रदर्शनी
प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक विकास कार्यों, नवाचारी कार्यक्रमों, योजनाओं और शासन की लोक हितैषी नीतियों पर आधारित है. लोगों ने इस प्रदर्शनी की काफी सराहना की है. प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, ऐतिहासिक बूढ़ातालाब का निखरा स्वरूप, रायपुर शहर का विकास और सौंदर्यीकरण, बिजली बिल हाफ योजना, राम वन गमन पर्यटन परिपथ का विकास, वन आश्रितों के कल्याणकारी योजनाओं, नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी, ग्रामीण विकास, दाई-दीदी क्लीनिक, सार्वभौम पीडीएस, गढ़ कलेवा योजना, पौनी पसारी योजना, साफ पेयजल की आपूर्ति हमारा लक्ष्य, पढ़ई तंहर दुआर समेत अन्य योजनाओं से संबंधित छायाचित्र प्रदर्शित किए गए.