बलरामपुर:रामचंद्रपुर ब्लॉक के लोग गजराज के आतंक से (Elephants terror in Balrampur) परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि 5-6 हाथियों का दल कनकपुर गांव में अचानक पहुंचा और उत्पात मचाया. सोमवार देर रात करीब 2 बजे हाथियों ने सरसों, लहसुन की फसलों को रौंद दिया. हाथियों के दल ने गांव के शुकून यादव के (Elephants damaged house ) घर की छप्पर को भी तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें:Children vaccination update on Chhattisgarh: पहले दिन 1.86 लाख लोगों को लगा कोरोना टीका
हाथियों ने 7 घरों को किया तबाह, युवक की ली जान
बलरामपुर जिले के भीतरचुरा गांव में कुछ दिनों पहले हाथियों के (group of elephants in Balrampur) दल ने गाय बांधने जा रहे युवक को कुचल दिया था. 31 दिसंबर की रात में हाथियों के दल ने लुरगी गांव में रात के समय अचानक हमला कर 7 घरों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. इन सभी घरों में मौजूद लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी. यह इलाका झारखंड से लगा हुआ है. छत्तीसगढ़ और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है.
रतजगा करने को मजबूर हैं ग्रामीण
बलरामपुर के रामानुजगंज, रामचंद्रपुर क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ गया है. हाथियों का दल दिन भर जंगल में ही रहता है. रात को अचानक यह दल किसी भी गांव में पहुंच कर उत्पात मचाता है. ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. वनविभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत भी दी है.