बलरामपुरः जिले केरामानुजगंज में वन विभाग की मनाही के बाद भी लोगों ने साल के पहले दिन अपनी जान को जोखिम में डाला. बड़ी संख्या में पलटन घाट, गुरुसिंधु जैसे पिकनिक स्पॉट पर बेधड़क पहुंचे. इधर, इलाके में हाथियों के दल को पहुंचने और लोगों से सतर्कता बरतने की वन विभाग और प्रशासन ने पहले से ही चेतावनी दे रखी थी.
Sale of Liquor on New Year: छत्तीसगढ़ में नए साल के सेलिब्रेशन में करोड़ों की शराब पी गए लोग
कई दिनों से मचा रखा है इलाके में उत्पात
रामानुजगंज हाथी प्रभावित क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट पर नहीं जाने की प्रशासन ने अनाउंसमेंट कराया था. ग्राम पंचायत भीतरचुरा में 28 दिसंबर को हाथियों ने देवशरन पंडो नाम के युवक को बेरहमी से मार डाला था. बीती रात लुरगी गांव में हाथियों ने 7 घरों को तोड़ कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
बलरामपुर के रामानुजगंज क्षेत्र में पिछले 5-6 दिनों से हाथियों का दल (Group of Elephant's in Balrampur) घूम रहा है और जगह-जगह उत्पात मचा रखा है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने लोगों को पिकनिक स्पॉट पर नहीं जाने की चेतावनी दी थी. लेकिन नए साल में लोगों ने प्रशासन की सभी चेतावनियों को ही मानो ठेंगे पर रखा.