बलरामपुर:बलरामपुर के रामानुजगंज के हाथियों का आतंक Elephant terror in Ramanujganj forest rangeजारी है.16 हाथियों के दल का एक हाथी बिछड़ कर कनकपुर तकिया टोला के जंगल में घूम रहा है. रात के दरम्यान हाथी जंगल से बस्ती की तरफ भोजन की तलाश में आते हैं और घरों को तोड़फोड़ कर घर में रखे हुए अनाज को खा जाते हैं. साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीण हाथी के डर से रतजगा करने को मजबूर हैं.
हाथियों की दहशत: हाथी ने बीते रात कनकपुर के ठाकुर टोला, कोईनारी टोला में 5 घरों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. कुछ दिन पहले हाथियों के दल ने महावीरगंज, रामपुर, तकिया टोला सहित अन्य जगहों पर भी रात में अचानक धावा बोलकर ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ किया था. कोईनारी टोला की ललीता भुइयां ने बताया कि "वह बीती रात को अपने घर में चौकी पर सो रही थी. तभी अचानक हाथी ने उनके घर के दीवार को तोड़ दिया. दीवार का मलबा घर में जा गिरा. उन्होंने किसी तरह से भागकर अपनी और बच्चों की जान बचाई. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था."