बलरामपुर में करंट ने ली हाथी की जान, गन्ना खेत के पास मिला शव, किसान ने फैलाया था करंट - बिजली तार
Elephant dies due to electrocution बलरामपुर जिले के राजपुर फॉरेस्ट रेंज नरसिंहपुर ग्राम पंचायत में करंट के चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. आपको बता दें बीते कुछ दिनों से आस पास के क्षेत्र में बत्तीस हाथियों का दल घूम रहा है. हाथी की उम्र लगभग आठ से दस साल बताई जा रही है.rajpur Forest Range of balrampur
बलरामपुर :राजपुर फॉरेस्ट रेंज के नरहरपुर ग्राम पंचायत में करंट के चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाथी भोजन की तलाश में गावं के करीब आया था.इसी दौरान जब हाथी दल गन्ने की खेत में जाने लगा तो एक हाथी बिजली की तार की चपेट में आ गया.जिससे नर हाथी की मौत हो गई.
ग्रामीणों ने बिछाए थे करंट वाले तार :राजपुर फॉरेस्ट रेंज के नरहरपुर गांव में गन्ना की रखवाली करने के लिए किसान ने अपने खेत के चारों तरफ विद्युत करंट प्रवाहित किया था. भोजन की तलाश में जब हाथी पहुंचा तो वह करंट की चपेट में आ गया.जिससे हाथी की मौके पर ही मौत हो गई.
''नरसिंहपुर गांव में गन्ना खेत के किनारे हाथी का शव पड़ा हुआ है. मौके पर हमारी टीम पहुंची तो देखा कि करंट की चपेट में आने से नर हाथी की मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है. करंट लगाने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी.''महाजन साहू, रेंजर राजपुर
वन विभाग की टीम कर रही है कार्रवाई :वन विभाग की टीम भी मौके पर सुबह पहुंची .इसके बाद आगे की कार्रवाई की गई. आपको बता दें किसान ने गन्ना के फसल को बचाने के लिए खेत के चारों ओर बिजली तार से करंट दौड़ाया था.जिसमें फंसकर हाथी की मौत हुई.पोस्टमॉर्टम के बाद हाथी का वनविभाग अंतिम संस्कार करेगा.