बलरामपुर : जिले के रामानुजगंज शहर से नजदीक वन वाटिका पार्क (Van Vatika Park of Ramanujganj ) में सुबह एक बड़े नर हाथी का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा.फिलहाल नर हाथी की मौत कैसे हुई इसके कारण का पता नहीं चल सका है. मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी के मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा.
Elephant dead body found in Ramanujganj वन वाटिका पार्क में मिला हाथी का शव - Elephant dead body found in Ramanujganj
Elephant dead body found in Ramanujganj बलरामपुर के रामानुजगंज शहर के वनवाटिका पार्क में हाथी का शव मिला है. जिसके बाद वन विभाग अब मामले की छानबीन में जुट चुका है. हाथी शहर के इतने करीब कहां से आया इस बात की अभी तक जानकारी नहीं लग सकी है. फिलहाल हाथी के मौत के कारण का पता लगाने की कोशिश वनविभाग की टीम कर रही है.
![Elephant dead body found in Ramanujganj वन वाटिका पार्क में मिला हाथी का शव न वाटिका पार्क में मिला हाथी का शव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16654480-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg)
कहां मिला शव :रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज अंतर्गत शहर के नजदीक वन वाटिका में शनिवार सुबह कुछ लोगों ने मृत हाथी के शव को देखा. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग के डीएफओ, रेंजर सहित वन अमला मौके पर (Elephant dead body found in Ramanujganj ) पहुंचा.
कहां से आया हाथी :रामानुजगंज में करीब 25 हजार की आबादी है. रामानुजगंज चारों तरफ से जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है. हालांकि शहर के इतने नजदीक हाथी कैसे पहुंचा यह अबतक पता नहीं चल सका है. इसी वर्ष फरवरी महीने में भी हाथियों का दल रामानुजगंज वन वाटिका में पहुंच गया था.Ramanujganj latest news