छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में विद्युत व्यवस्था हो रही प्रभावित, शिकायत के बाद भी स्थिति जस की तस

बलरामपुर में विद्युत व्यवस्था बाधित होना आम बात हो गई है. ग्रामीणों की बार-बार शिकायत के बाद भी अब तक इनकी समस्या जस की तस बनी हुई है.

Electricity system affected in Balrampur
बलरामपुर बिजली विभाग

By

Published : Oct 5, 2020, 11:46 PM IST

बलरामपुर: जिले में हल्के बारिश से विद्युत व्यवस्था बाधित होना आम बात हो गई है. इस संबंध में जनपद सदस्य मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी संघ और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने विद्युत व्यवस्था को लेकर तत्कालीन सीएम रमन सिंह से शिकायत की थी. लेकिन आज तक इन ग्रामीणों की समस्या नहीं सुलझी है.

जानकारी के मुताबिक बरियो से धंधापुर परसवार तक करीब 20 गांव की लाइन एक फीडर में संचालित थी. जिससे आए दिन विद्युत् व्यवस्था बाधित रहती थी. इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को क्षेत्र में अलग टाउन फीडर की लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया था. जिस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने करीब 39 लाख के इस्टीमेट से उक्त टाउन फीडर को स्वीकृति दी थी.

SPECIAL: अब सपनों में नहीं हकीकत में बन रहा अपना घर, ऑफर से आई रियल एस्टेट में खुशहाली

अब भी बिजली होती है बाधित

सीएम की स्वीकृति के बाद भी आज तक नए टाउन फीडर से विद्युत् व्यवस्था संचालित नहीं की गई है. बिजली विभाग को जो काम करा कर नए फीडर में लाइट जोड़ना था, उसको न जोड़कर उल्टा पुराने फीडर में ही लाइट जोड़ दी गई. वर्तमान में जिस फीडर से बिजली संचालित हो रही है वह पुराना फीडर है. जिसका खंभा और तार दोनों काफी कमजोर हो गए हैं. जो थोड़े से भी बारिश में टूटकर गिर जाती है. नतीजन आए दिन इलाके में विद्युत् व्यवस्था बाधित रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details