बलरामपुर: जिले में हल्के बारिश से विद्युत व्यवस्था बाधित होना आम बात हो गई है. इस संबंध में जनपद सदस्य मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी संघ और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने विद्युत व्यवस्था को लेकर तत्कालीन सीएम रमन सिंह से शिकायत की थी. लेकिन आज तक इन ग्रामीणों की समस्या नहीं सुलझी है.
जानकारी के मुताबिक बरियो से धंधापुर परसवार तक करीब 20 गांव की लाइन एक फीडर में संचालित थी. जिससे आए दिन विद्युत् व्यवस्था बाधित रहती थी. इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को क्षेत्र में अलग टाउन फीडर की लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया था. जिस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने करीब 39 लाख के इस्टीमेट से उक्त टाउन फीडर को स्वीकृति दी थी.