बलरामपुर:त्योहारी सीजन को लेकर मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस क्रम में नगरीय क्षेत्र राजपुर में खाद्य औषधि प्रशासन विभाग ने पाण्डेय होटल और हीरा जीरा होटल में छापेमारी की गई. दोनों होटलों से खोवे का नमूना लिया है और इसको जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा गया है. वहीं खाद्य औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने दोनों होटलों में पसरी गंदगी को देखकर होटल संचालक को फटकार लगाई. होटल संचालकों को तीन दिवस के भीतर होटलों में साफ सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं.
बलरामपुर में मिलावट खोरी पर नकेल कसने की कवायद तेज - undefined
बलरामपुर में मिलावट खोरी पर नकेल कसने की कवायद तेज हो गई है. राजपुर में खाद्य औषधि प्रशासन विभाग ने पाण्डेय होटल और हीरा जीरा होटल में छापेमारी की गई. दोनों होटलों से खोवे का नमूना लिया है और इसको जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा गया है.
नाली के पास खाद्य सामग्रियों का किया जा रहा था निर्माण:खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा ने बताया कि पाण्डेय होटल में दूध और मिठाइयां खुले में रखी हुई थी और हीरा जीरा होटल में नाली के पास ही खाद्य सामग्रियों का निर्माण किया जा रहा था, जिसे देखते हुए दोनों होटल संचालकों को होटल में पर्याप्त साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये हैं. निर्धारित समयावधि में होटलों में साफ-सफाई नहीं पाये जाने पर दुकान को सील बंद और लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करने की बात कही है.