बलरामपुर:कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए बलरामपुर में साप्ताहिक बंद का आदेश दिया गया. आज बंद होने के कारण सड़कों सो लोग गायब दिखे. दुकानें भी बंद थी. जिले में साप्ताहिक बंदी को प्रभावी बनाने के लिए जहां प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. तो वहीं दुकानदार भी प्रशासन का सहयोग कर बंदी को सफल बना रहे हैं. जिसके कारण दुकानें पूरी तरह से बंद रही. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान जरूरी खरीददारी करने आए लोगों को भी दुकान बंद होने के कारण निराश होकर लौटना पड़ा.
बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा
रामानुजगंज में शनिवार को साप्ताहिक बंदी को प्रभावी बनाने के लिए दुकानदारों ने सुबह से ही अपनी दुकानें बंद रखी. जिससे नगर के बाजार की अधिकांश दुकानें बंद नजर आई. बंदी के कारण बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. जिससे खरीदारी करने दूर-दराज से आए लोगों को निराशा हाथ लगी. उन्हें बिना सामान लिए घर लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन में देवदूत बनकर अंबिकापुर की इन महिलाओं ने घर-घर पहुंचायी स्वास्थ्य सेवाएं
दुकानदारों ने भी किया सहयोग
प्रशासन की सख्ती और आदेशों का पालन करते हुए दुकानदारों ने बंदी का पूरी तरह से सहयोग किया. साप्ताहिक बंदी के दौरान आपातकालीन सेवाओं जैसे अस्पताल, क्लिनिक एवं मेडिकल स्टोर को खुला रखने की छूट दी गई है.
संवेदनशील क्षेत्र है रामानुजगंज
बलरामपुर कलेक्टर कुन्दन कुमार और बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने छत्तीसगढ़ झारखंड के सीमा पर कन्हर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारियों से कहा कि बाहर के राज्यों से आने-जाने वाले लोगों की जांच की जाये और उनकी जानकारी रिकोर्ड करे. यदि अन्य राज्य का कोई व्यक्ति संक्रमित होता है, तो उसे प्रवेश न दिया जाये तथा छत्तीसगढ़ के किसी अन्य जिले का व्यक्ति संक्रमित पाये जाने पर तत्काल संबंधित जिला प्रशासन को सूचित कर उसे रवाना किया जाये. उन्होंने कहा कि बलरामपुर में कोविड संक्रमण नियंत्रित है, किन्तु झारखण्ड से जुड़े होने के कारण रामानुजगंज संवेदनशील क्षेत्र है.
सख्ती से हो कोविड जांच और प्रोटोकॉल का पालन
प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने अंतर्राज्यीय सीमा से जुड़े होने के कारण रामानुजगंज क्षेत्र में लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की. दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कड़ाई से कोविड जांच और प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के लिए चेकपोस्ट पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को निर्देश दिए गए.