बलरामपुरःदिव्यांग शब्द कई कमजोरियों को दर्शाता है. हालांकि हौसला इस शब्द की कमजोरियों पर भारी पड़ता दिख रहा है. बलरामपुर के विकासखण्ड वाड्रफनगर में खाद्य निरीक्षक के तौर पर पदस्थ सरोज उरेती (Food Inspector saroj ureti) दिव्यांग हैं. इनके हौसले को हर कोई सलाम करता है. सरोज धान खरीदी को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ क्षेत्रों का दौरा करती हैं. ताकि अवैध धान (Storage of illegal Paddy) पर कार्रवाई की जा सके. सरोज दिव्यांग हैं. लेकिन चेकपोस्ट से लेकर अंदरूनी इलाकों का दौरा करती रहती हैं.
500 क्विंटल से अधिक धान जब्त
सरोज चेकपोस्ट से लेकर अंदरूनी इलाकों का दौरा कर अवैध धान के भण्डारण और परिवहन पर कार्रवाई (Action on illegal storage of paddy) करती हैं. अक्टूबर 2019 से वाड्रफनगर में बतौर खाद्य निरीक्षक सरोज अपनी सेवाएं दें रही हैं. सरोज बताती हैं कि 2019 में धान खरीदी के दौरान अवैध धान के 45 प्रकरणों पर कार्रवाई की थी. इस साल भी अब तक 19 प्रकरणों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 500 क्विंटल धान जब्त किया है. दिव्यांग होकर भी सरोद बहादुरी के साथ काम करती हैं.