बलरामपुर: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर देश के कोने-कोने से अपने राज्यों की ओर बढ़ रहे हैं. गृहग्राम पहुंचने का पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. छत्तीसगढ़ की सीमाएं कई राज्यों से जुड़ी हुई है. मजदूर इन्हीं रास्तों से वापस लौट रहे हैं. वहीं प्रदेश से गुजरने वाले मजदूरों को उनके पैरों को तपती गर्मी से अराम देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से चप्पल बांटा जा रहा है. इसके साथ ही चेक पोस्ट सहित कई चिन्हित रास्तों में श्रमिकों की मदद के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं.
बलरामपुर-रामानुजगंज की सीमा भी तीन राज्यों से लगती है. श्रमिक बड़ी संख्या में इन रास्तों से गुजर रहें हैं. जिला प्रशासन शुरू से ही श्रमिकों की हर संभव सहायता कर रहा है. इन मजदूरों को खाने-पीने के साथ ही चप्पल दिया जा रहा है और स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है.
मजदूरों के लिए व्यवस्था करने के निर्देश
बलरामपुर जिले से गुजर रहे श्रमिकों की सहायता के लिए अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. चेकपोस्ट में पहुंच रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए अनिवार्य रूप से चप्पल बांटे जाने को कहा गया है. ऐसे मुश्किल समय में प्रशासन की तरफ से दी जा रही सहायता मजदूरों के लिए वरदान है.