छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक के बिगड़े बोल, कहा 'अधिकारी अगर किसानों के साथ गड़बड़ करे तो जूते मारो' - बलरामपुर न्यूज

कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दे दिया है. कार्यक्रम में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री भी मौजूद थे.

विधायक के बिगड़े बोल, कहा 'अधिकारी यदि किसानों के साथ गड़बड़ करे तो जूते मारो'

By

Published : Sep 12, 2019, 3:34 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 3:41 PM IST

बलरामपुर: कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह का एक भड़काऊ बयान सामने आया है. बयान राशन वितरण कार्यक्रम में दिया गया. जिसमें खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने भी शिरकत की थी. कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने मंच से किसानों के हक के लिए बोलते हुए कहा कि 'जरूरत पड़े तो अधिकारियों को जूते मारो'.

विधायक के बिगड़े बोल, कहा 'अधिकारी यदि किसानों के साथ गड़बड़ करे तो जूते मारो'

'किसानों से धोखा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'

बृहस्पति सिंह ने कहा, '' जो देश का अन्नदाता है, उसके साथ कोई अधिकारी गड़बड़ करेगा तो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे अधिकारियों को जांच करा कर जेल भेजो. जूता मारना पड़े तो मारो, लेकिन अगर कोई किसानों को धोखा देगा तो ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

लखमा ने दिया था विवादित बयान

इसके पहले मंत्री कवासी लखमा ने भी ऐसा ही विवादित बयान दिया था. लखमा ने कहा था कि, 'अगर बड़ा नेता बनना है तो कलेक्टर और एसपी का कॉलर पकड़ो.'

Last Updated : Sep 12, 2019, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details