बलरामपुर:कुसमी थाना के भुलसीकला गांव के आमादरहा जंगल में एक 20 वर्षीय युवती की पत्थर से सिर कुचली हुई लाश मिली थी. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. आरोपी ने पुलिस की पुछताछ में युवती और उसके बीच प्रेम प्रसंग होने की बात कही. युवती आरोपी प्रदीप पर शादी का दबाव बना रही थी. जबकि प्रदीप शादी नहीं करना चाहता था. युवती के जिद से गुस्से में आरोपी ने बेरहमी से युवती का सिर और चेहरा पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी प्रदीप यादव को संंबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
Balrampur Crime: युवती के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, प्रेमी ही निकाला हत्यारा - blind murder of girl
बलरामपुर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का केस सुलझा लिया है. पुलिस को 2 जून को युवती की लाश जंगल में मिली. युवती अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी. जिस बात से परेशान होकर प्रेमी ने युवती को मौत के घाट उतार दिया.
युवती की पत्थर से कुचल कर हत्या:बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत आमादरहा जंगल में 2 जून को एक युवती की पत्थर से सिर और चेहरा कुचला हुआ शव मिला था. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. युवती का चेहरा बुरी तरह से कुचला होने के कारण शव की पहचान करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने युवती की पहचान अमरपुर निवासी 20 वर्षीय सरस्वती गोड़ के रूप में की.
आरोपी ने पुलिस को बताई मर्डर की कहानी:आरोपी प्रदीप यादव ने पुलिस की पुछताछ में बताया कि मृतिका सरस्वती गोड़ और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग था. घटना के दिन युवती ने आरोपी प्रदीप को फोन किया था और उसे मिलने के लिए बुलाया था. युवती जबरन शादी का दबाव बनाने लगी और उसके घर में रहने की जिद करने लगी. जिससे आरोपी प्रदीप को बहुत गुस्सा आया और मृतिका को जंगल की तरफ ले जाकर पत्थर से उसपर ताबड़तोड़ वार किया. जिसके बाद आरोपी ने युवती के चेहरे और सिर को पत्थरों से ही कुचल दिया और मौके से फरार हो गया.
SDOP ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा:SDOP कुसमी रितेश चौधरी ने बताया कि"2 जून को पुलिस को जंगल में युवती के शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. युवती की पहचान सरस्वती गोड़ के रूप में हुई. घटना स्थल पर लगातार चार दिनों तक कैंप किया गया. इसके साथ ही आसपास संदिग्धों से लगातार पुछताछ की जा रही थी. जिससे यह तथ्य सामने आया है कि उसी गांव का रहने वाला प्रदीप यादव का मृतिका सरस्वती गोड़ के साथ प्रेम प्रसंग था. दो जून की रात करीब 8 बजे मृतिका आरोपी प्रदीप पर शादी का दबाव बनाने लगी और उसके उसी के घर में रहने की जिद करने लगी. जिससे आरोपी प्रदीप गुस्से से आगबबूला हो गया और युवती को जंगल की तरफ ले गया. जहां उसने युवती की बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया."
Balrampur Crime : आमादारा जंगल में मिली युवती की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या |
Ramanujganj News: जंगल में मिली सड़ी गली लाश, जांच में जुटी पुलिस |
Ramanujganj: मां का हत्यारा कलयुगी बेटा गिरफ्तार |
पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ाकर कड़ाई से पुछताछ किया. तब आरोपी ने हत्या का अपराध स्वीकार किया. आरोपी प्रदीप यादव को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.