बलरामपुर : नए साल के मौके पर लोग अक्सर लोग नई जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं.छत्तीसगढ़ में भी कई खूबसूरत जगहें हैं.बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का पलटन घाट भी पिकनिक स्पॉट के लिए जाना जाता है. लेकिन इन दिनों यहां आने वाले सैलानी काफी मायूस हैं.क्योंकि यहां आने वाले सैलानियों को इन दिनों खूबसूरती कम और बदसूरती के दर्शन ज्यादा हो रहे हैं.यहां के नगर पंचायत प्रबंधन ने पलटन घाट में कचरा पटक पटककर इसकी खूबसूरती छीन ली है.
पिकनिक स्पॉट पलटन घाट बना डंपिंग यार्ड :पलटन घाट नगर पंचायत की लापरवाही के कारण डंपिंग यार्ड में बदलता जा रहा है.पलटन घाट आने वाली रोड के दोनों तरफ कचरे का ढेर बना हुआ है.यहां आने वाले पर्यटकों को अब यहां गंदगी और ताजी हवा के बदले बदबू नसीब होती है.नगर पंचायत प्रबंधन की माने तो पंचायत में कहीं भी कचरा डंप करने के लिए जगह नहीं है.इसलिए पलटन घाट के आसपास खुली जगह का इस्तेमाल कचरा डंप करने के लिए हो रहा है.