छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: वन विभाग के चौकीदार ने दिखाई मानवता, नन्हे हिरण को दिया नया जीवन

वन विभाग के चौकीदार जंगलों में लगातार निगरानी कर रहे हैं. इस दौरान वन विभाग के चौकीदार को एक दूधमुंहा हिरण का बच्चा जंगल की झाड़ियों के फंसा हुआ मिला.

हिरण का बच्चा

By

Published : May 31, 2019, 9:48 AM IST

Updated : May 31, 2019, 9:53 AM IST

बलरामपुर: जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के पेंडारी वन में वन विभाग के कर्मचारी द्वारा हिरण के बच्चे को बचाने का मामला सामने आया है. हिरण का बच्चा अपने झुंड से भटक कर झाड़ियों में फंस गया था. उसे वन विभाग के चौकीदार द्वारा बचाया गया.

वन विभाग के चौकीदार ने दिखाई मानवता, नन्हे हिरण दिया नया जीवन

झाड़ियों में फंसा था हिरण का बच्चा
दरअसल तेंदूपत्ता के इस सीजन में वन विभाग के चौकीदार जंगलों में लगातार निगरानी कर रहे हैं. इस दौरान वन विभाग के चौकीदार को एक दूधमुंहा हिरण का बच्चा जंगल की झाड़ियों के फंसा हुआ मिला. जिसे कोई भी जानवर आसानी से अपना शिकार बना सकता था. इसलिए चौकीदार उसे अपने साथ घर ले आया और विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

स्वस्थ होने के बाद भेजा जाएगा रेस्क्यू सेंटर
इसके बाद वन विभाग के आला अधिकारी चौकीदार के घर पहुंचे और उस हिरण के बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराया. वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि फिलहाल इसका देखभाल यहीं किया जाएगा और हिरण के पूरी तरह स्वस्थ होने पर उसे रेस्क्यू सेंटर तैमूर पिंगला भेज दिया जाएगा.

Last Updated : May 31, 2019, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details