बलरामपुर:बलरामपुर के रामानुजगंज जिला जेल में कल दोपहर 22 वर्षीय विचाराधीन कैदी अताउल्लाह खान की अचानक तबियत खराब हो गई. जिसके बाद इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था. लेकिन अस्पताल पहुचने से पहले ही उसकी मौत (Death of Undertrial prisoner of District jail in Balrampur) हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बलरामपुर के कुसमी वार्ड 3 का निवासी था और चोरी के मामले में उसे 10 जून को रामानुजगंज के जिला जेल में दाखिल कराया गया था. स्थानीय पुलिस प्रशासन, मजिस्ट्रेट और परिजनों के मौजूदगी में आज पंचनामा बनाकर रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा मौत का कारण:रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की टीम ने मृतक अताउल्लाह खान का पोस्टमार्टम किया. रामानुजगंज के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एनके सूर्यवंशी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विचाराधीन कैदी की मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा.