बलरामपुर: जिले के राजपुर नगर पंचायत में मृत कौआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पशु विभाग ने कौआ के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. विभाग ने कौआ के शव को आइस बॉक्स में रख दिया है ताकि बॉडी डी कंपोज न हो. जानकारी के मुताबिक अब मृत पाए गए कौए की सैंपलिंग कराई जाएगी.
राजपुर पशु विभाग टीम इस पूरे मामले में काम कर रही हैं. चूंकि अभी पूरे देश में बर्ड फ्लू का कहर है और कई राज्यों में इसकी पुष्टि भी हो गई है. ऐसे में बलरामपुर जिले के राजपुर में कौए का मृत मिलना कहीं न कहीं संकेत पैदा करता है. देर रात एक मृत कौआ बरामद किया गया है.
पढ़ें:छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक! 2 दिन में बालोद में कुल 13 कौओं की मौत
अबतक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं
सूचना मिलने के बाद रात में ही पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कौए को अपने कब्जे में लेकर उसे सैंपल के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस कौए की मौत कैसे हुई है. लेकिन कहीं न कहीं इसे बर्ड फ्लू से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल सैंपलिंग के बाद आगे यह पुष्टि होगी कि आखिर कौए की मौत कैसे हुई.
बालोद में मिले मृत कौए
प्रदेश में कौओं की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. बालोद में भी लगातार कौओं के मौत के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में 9 कौओं की संदेहास्पद मौत हो गई है. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि कलेक्टर ने अबतक इसे लेकर पुष्टि नहीं की है कि कौओं की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हुई है. कलेक्टर ने कहा कि ऐसे विषयों पर प्रशासन सजगता के साथ काम कर रहा है.