छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ramanujganj latest news : रामानुजगंज रावण दहन कार्यक्रम में मंडराया बारिश का साया - Ravan Dahan Preparation in Ramanujganj

रामानुजगंज में इस बार रावण दहन का कार्यक्रम बारिश के कारण फीका पड़ सकता है.

रामानुजगंज रावण दहन कार्यक्रम में मंडराया बारिश का साया
रामानुजगंज रावण दहन कार्यक्रम में मंडराया बारिश का साया

By

Published : Oct 5, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 6:03 PM IST

आज देशभर में बुराई पर अच्छाई कि जीत का प्रतीक विजयादशमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा (Vijaydashmi 2022) है जिसको लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है. बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के हाईस्कूल ग्राउंड में रावन का पुतला बनाया जा रहा (Ravan Dahan Preparation in Ramanujganj) है इस वर्ष रावण के पुतले की ऊंचाई करीब 65-70 फीट है. हालांकि आसमान में छाए बादल और हल्की बुंदाबांदी रावण दहन में खलल डालकर दशहरे के रंग को फीका कर सकती (Danger of rain hovers in Ramanujganj ) है.


रावण दहन की तैयारी :रामानुजगंज में आज विजयादशमी पर रावण दहन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है नगर के हाईस्कूल ग्राउंड में रावण का पुतला बनाने का कार्य चल अंतिम चरण में चल रहा है. पुतला निर्माण में पारंगत एवं अनुभवी सुब्बल बंगाली और उनके सहयोगी पुतला बनाने के काम में पुरे जोर-शोर से जुटे हुए (Ramanujganj Ravan Dahan program) हैं.


65-70 फीट का बनाया जा रहा रावण :रामानुजगंज में इस वर्ष 65-70 फीट ऊंचा रावण बनाया जा रहा है. कोरोना काल के दौरान पिछले दो वर्षों में कम ऊंचाई के छोटे रावण बनाए गए थे लेकिन इस वर्ष कोरोनावायरस का प्रभाव कम हो गया है जिससे त्यौहारों के सीजन में श्रद्धालुओं के बीच खासा उत्साह है लोग बढ़-चढ़कर पूजा-पाठ धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं जिसे देखते हुए इस वर्ष 65-70 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया जा रहा है.


बारिश न डाल दे रावण दहन में खलल : आज दशहरा त्यौहार के दिन आसमान में काले बादल छाए हुए हैं साथ ही हल्की बुंदाबांदी भी हो रही है. रावण दहन कार्यक्रम के दौरान अगर बारिश होती है तो इससे कार्यक्रम में खलल पड़ सकता है साथ ही लोगों की संख्या भी सीमित हो सकती है. बता दें कि कल महानवमी तिथि पर भी बारिश हुई थी जिससे नवरात्र का मेला थोड़ा फीका पड़ गया था. Vijaydashmi 2022

Last Updated : Oct 5, 2022, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details