बलरामपुर:रामानुजगंज में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा उठाने के लिए ग्राम पंचायत को साइकिल रिक्शा दिया गया. इस साइकिल रिक्शा का कोई उपयोग न होने से ये कबाड़ बनता जा रहा है. ग्राम पंचायत कमलपुर कंचननगर में कचरा उठाने वाली नई साइकिल रिक्शा महीनों से पड़ी हुई है.
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का लक्ष्य:सरकार ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का टारगेट रखा है. लक्ष्य पूरा करने के लिए पंचायतों को साइकिल रिक्शा दिया गया है. लेकिन इसका कोई इस्तेमाल नहीं होने से ये कबाड़ बन रहे हैं. गांव में जगह जगह कचरे का ढेर पड़ा है. लोग घरों के बाहर कचरा फेंक रहे हैं. ग्राम पंचायत भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
यह भी पढ़ें:Zero Waste theme: अंबिकापुर में पहली बार जीरो वेस्ट थीम पर आयोजित हुआ धार्मिक कार्यक्रम
जल्द उपयोग की दलील:इसमामले में ग्राम पंचायत के सचिव मंसूर आलम ने कहा "पंचायत को चार नए साइकिल रिक्शा मिले हैं. लेकिन इसका अब तक उपयोग तक नहीं हुआ है. सरपंच के घर के बाहर खुली जगह में इन रिक्शे को रखा गया है. जल्द ही इसे उपयोग में लाया जाएगा."
कबाड़ में तब्दील हो रहा साइकिल रिक्शा:शासन ने सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता बनाए रखने को घरों से कचरा उठाने के उद्देश्य से साइकिल रिक्शा दिया गया था. लेकिन इन सभी कचरा कलेक्शन रिक्शे को खुले जगह में छोड़ दिया गया है. ग्राम पंचायत की उदासीनता के कारण कचरा वाहन में जंग लगता जा रहा है. जंग के कारण ये कचरा साइकिल भी कबाड़ में तब्दील हो रहा है.