छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों पर मौसम की मार, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद

बलरामपुर में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण कई किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है.

By

Published : Feb 25, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 1:08 PM IST

Crops are getting ruined due to unseasonal rain and hailstorm in balrampur
बलरामपुर में ओलावृष्टि

बलरामपुर: जिले में मौसम ने अचानक करवट ली है. रुक रुक कर हो रही बारिश से फसले बर्बाद हुई है. किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी ओलावृष्टि की वजह से हुई है. बलरामपुर जिले के आरागाहि रामानुजगंज में चारों तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई है.

बलरामपुर में ओलावृष्टि और बारिश

ओले और बारिश की वजह से इलाके में ठंड और बढ़ गई है. साथ ही इस बेमौसम बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. इस बारिश से गेहूं और चने की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

किसानों पर दोहरी मार

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से खुले आसमान के नीचे खरीदी केद्रों में रखा धान भी बर्बाद हो रहा है. किसानों का कहना है कि इस बारिश की वजह से उनकी पूरी फसल खराब हो रही है. किसानों ने बताया कि उनके खेतों में पानी भर गया है और टमाटर, खीरे की फसल बर्बाद हो रही है. साथ ही गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है

Last Updated : Feb 25, 2020, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details