छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: सौर उर्जा ने ग्रामीणों के जीवन में भरा उजाला - मदरीडांड़ गांव में आई बिजली

राजपुर वन परिक्षेत्र के मदरीडांड़ गांव के लोग कभी अंधेरे में जिंदगी जीने को मजबूर थे, लेकिन CREDA (Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency) ने हर घर में सौर उर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचाई, जिससे कोरवा जनजाति के लोगों का बिजली से जगमगा उठा है. अब जंगली जानवरों का भी खतरा कम है. इससे लोगों में खुशी झलक रही है.

creda-department-delivers-electricity-to-madrid-village-through-solar-energy-in-balrampur
सौर उर्जा से जगमगा उठा मदरीडांड़ गांव

By

Published : Aug 29, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 8:07 PM IST

बलरामपुर:राजपुर वन परिक्षेत्र के मदरीडांड़ ग्राम पंचायत में कोरवा जनजाति के लोग वर्षों से अंधेरे में रह रहे थे. बरसात के समय में इनका जीवन और कठिन हो जाता था. रात में सांप-बिच्छु के साथ ही जंगल से भालू और हाथियों का आतंक फैला रहता था. रात होते ही ग्रामीणों को अंधकारमयी जीवन-जीवन जीना पड़ता था, लेकिन क्रेडा विभाग ने हर घर में सौर उर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचाई दी है. इससे लोगों में खुशी झलक रही है.

सौर उर्जा ने ग्रामीणों के जीवन में भरा उजाला
सौर उर्जा से गांव में पहुंची बिजली
वर्षों से अंधेरे में जी रहे थे मदरीडांड़ गांव के लोग

बलरामपुर: 25 हाथियों के दल ने ग्रामीणों पर किया हमला, धान और मक्के के खेत बर्बाद

ग्रामीणों का कहना है, क्रेडा विभाग की पहल से अब इनके घरों में उजाला फैल गया है. बिजली आने से न सिर्फ महिलाओं का काम आसान हो गया है, बल्कि बच्चों को भी पढ़ाई करने में आसानी हो रही है. जिससे बच्चों में भी खुशी दिख रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात होते ही बच्चों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए इधर से उधर भागते फिरते थे. इस भाग दौड़ में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन अब इनके जीवन में खुशहाली आई है.

मदरीडांड़ गांव में लगा सौर उर्जा
मदरीडांड़ गांव के लोगों में दिखी खुशी

बलरामपुर: NH-343 पर कार को बचाते हुए दो क्लिंकर लोड आपस में भीड़े, आवागमन बाधित

बिजली आ जाने से लोगों की जिंदगी हुई आसान

स्थानीय लोगों ने बताया अब हर घर में अब मोबाइल और टीवी की सुविधा उपलब्ध होने लगी है. सभी आधुनिक युग के साथ जीवन जी रहे हैं. महिलाओं का कहना है पहले अंधेरे में उन्हें काफी परेशानी होती थी. रात के अंधेरे में कई बार भालू और हाथी आतंक मचा देते थे, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी. बिजली आ जाने से उनकी जिंदगी आसान हो गई है.

क्रेडा विभाग ने मदरीडांड़ गांव में पहुंचाई बिजली
सौर उर्जा की रोशनी ने ग्रामीण के जीवन में भरा उजाला
Last Updated : Aug 29, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details