बलरामपुर: कोविड संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षा चक्र(protection against corona virus and defense curl) बनाने के संकल्प के साथ जिले में कोविड टीकाकरण महा अभियान चलाया गया. द्वितीय चरण में शाम तक 46 हजार 503 लोगों ने कोविड टीका लगवाया. इस महा अभियान के द्वितीय चरण में स्वास्थ्य अमले ने सुबह-सुबह ही लोगों के दरवाजे पर पहुंचकर टीकाकरण किया.
बस्तर में धरने पर बैठे संविदा के कर्मचारी, सरकार पर भविष्य से खिलवाड़ का आरोप
लोगों को किया टीकाकरण के प्रति जागरूक
इस कोविड टीकाकरण महा अभियान के द्वितीय चरण में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम नगर व गांव के घर-घर, गली-मोहल्ले, खेत-खलिहान सहित सभी जगहों पर जा कर टीकाकरण कर रही है. कोरोना के तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर वैक्सीनेशन टीम द्वारा जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनके घर-घर जाकर कोरोना की वैक्सीन लगाने की अपील की गई. वैक्सीनेशन के अफवाह को दरकिनार करते हुए परिवार व गांव के अन्य लोगों तथा रिश्तेदारों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा.
वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई. सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का काम किया. वैक्सीन आपूर्ति, वैक्सीनेटर की व्यवस्था तथा टीकाकरण की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा. महिला बाल विकास विभाग व बिहान के अमले ने लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने का कार्य किया.