बलरामपुर:शहर के बसंतपुर थाना इलाके में पेड़ से लटकी प्रेमी जोड़े की लाश मिली है. पेड़ पर लाश लटके होेन की खबर सबसे पहले ग्रामीणों ने देखी जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस पास के इलाके को चेक किया. पुलिस जांच के बाद पेड़ पर लटकी मिली दोनों लाशों को नीचे उतारा गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक दोनों लोग पास के ही रहने वाले हैं. शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्ट के लिए भिजवा दिया है और दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.
नए साल पर बलरामपुर में प्रेमी जोड़े ने क्यों चुनी मौत की राह ? - couple commit suicide
couple commit suicide बलरामपुर के बसंतपुर थाना इलाके में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने गांव वालों की सूचना पर शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. suicide in Balrampur
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 1, 2024, 10:07 PM IST
हत्या या आत्महत्या:पुलिस भले ही घटना को शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला मान रही है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं ये हत्या तो नहीं. पुलिस अपनी जांच में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. आस पास के लोगों का कहना है कि पेड़ पर जिस प्रेमी जोड़े की लाश मिली है उसमें लड़की नाबालिग है. लड़के की उम्र लड़के के जानने वाले 18 के आस पास की बता रहे हैं.
पुलिस करेगी परिजनों से पूछताछ:हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल को लेकर पुलिस अब परिजनों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. परिजनों से पूछताछ के बाद ये पता चल पाएगा कि अगर दोनों ने खुदकुशी की तो क्यों की. प्रेमी जोड़े की मौत के बाद से इलाके में माहौल गमगीन है. बसंतपुर में नए साल पर लोग नए साल के जश्न में डूबे थे उस दौरान प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. प्रेमी जोड़े को जानने पहचानने वालों से भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है.