बलरामपुर:सरकार विकास के तमाम दावे कर ले, लेकिन जमीनी स्तर पर आज भी कई योजनाएं धूल खा रही है. बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत मिटगई के घुटरापार गांव के गोटा टोला में पुलिया निर्माण की स्वीकृति मिली थी, लेकिन आज तक इस पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है. ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि सरपंच ने पुलिया निर्माण की राशि गबन कर ली है. साफ तौर पर पुलिया के निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है.
ग्राम पंचायत मिटगई के घुटरापारा में सरगुजा विकास प्राधिकरण के माध्यम से 2019 में एक पुलिया स्वीकृत हुआ था. जिसका निर्माण दिसंबर 2019 से शुरू होकर अप्रैल 2020 तक खत्म होना था, लेकिन पुलिया का निर्माण सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया. पुलिया के अभाव में ग्रामीण बड़ी ही मुश्किलों के साथ नाला पार करते हैं.
पढ़ें-SPECIAL: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया स्टेडियम, 99 लाख रुपये स्वीकृत फिर भी नहीं हुआ निर्माण
ग्रामीणों की मुश्किल बरसात के मौसम में और बढ़ जाती है. ज्यादा बारिश होने के चलते कई बार नाले में पानी भर जाता है, जिससे ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है. नाले में पानी भरे होने के चलते कई बार ग्रामीण गांव में ही फंस जाते हैं, जिसके चलते उन्हें खाने-पीने का सामान भी नहीं मिल पाता. इसके अलावा जब कोई इंसान बीमार पड़ जाए तो परेशानी और बढ़ जाती है.