छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में भ्रष्टाचार: रामानुजगंज जल संसाधन विभाग प्रभारी कार्यपालन अभियंता सस्पेंड - Balrampur news

Ramanujganj Executive Engineer Suspend रामानुजगंज जल संसाधन विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर को वित्तीय अनियमितता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग के अवर सचिव प्रेम सिंह घरेंद्र के द्वारा सस्पेंड करने का आदेश जारी किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रामानुजगंज विधानसभा दौरे के दौरान तत्कालीन कार्यपालन अभियंता उमाशंकर राम की शिकायत मिलने पर उन्हें भी सस्पेंड करने की घोषणा खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी.

Ramanujganj Executive Engineer Suspend
रामानुजगंज जल संसाधन विभाग प्रभारी

By

Published : Sep 24, 2022, 12:48 PM IST

बलरामपुर: जिले के जलसंसाधन विभाग संभाग क्रमांक 02 रामानुजगंज अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में वर्ष 2022-23 में भू-अर्जन की राशि में करप्शन की शिकायत हुई. 867.00 लाख को योर सेल्फ चेक के माध्यम से फर्मों के व्यक्तिगत खाते में फर्जी भुगतान कर वित्तीय अनियमितता की गई. अब इस मामले में विभाग के अवर सचिव ने प्रभारी कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर को सस्पेंड कर दिया है.Ramanujganj Executive Engineer Suspend

मुख्यमंत्री ने तत्कालीन कार्यपालन अभियंता को किया था सस्पेंड: कुछ महीनों पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे. उसी दौरान जल संसाधन विभाग के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता उमाशंकर राम की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने भरी सभा में उन्हें सस्पेंड करने का निर्देश दिया था.

जांजगीर चांपा में करोड़ों की धान खरीदी घोटाले के आरोपी गिरफ्तार

वित्तीय अनियमितता के आरोप में हुए सस्पेंड: विभाग में वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के अंतर्गत उल्लंघन की वजह से संजय ग्रायकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि के दौरान सस्पेंड अधिकारी को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details