बलरामपुरः रामानुजगंज के सेमरसोत अभ्यारण्य के पास जंगल में एक अधेड़ की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस के मुताबिक अधेड़ की हत्या कर लाश को जंगल में फेंके जाने की आशंका है. लाश करीब 5 दिन पुरानी होने की वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी शिनाख्ती के प्रयास में लगी हुई है.
बलरामपुरः जंगल में मिली अधेड़ की लाश, जांच में जुटी पुलिस - balrampur news
रामानुजगंज के सेमरसोत अभ्यारण्य के पास जंगल में एक अधेड़ की लाश मिली है, ग्रामीण ने जिसकी सूचना पुलिस को दी है.
सेमरसोत के जंगल में मिली लाश
मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का है. शनिवार दोपहर जंगल से गुजर रहे ग्रामीणों ने लाश को देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पस्ता थाना और बलरामपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लाश के पास से काले रंगा का जैकेट, कीटनाशक दवा की एक बोतल, टॉर्च और एक पानी का बोतल बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने शव को बलरामपुर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के शिनाख्त के लिए लाश की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
Last Updated : Feb 23, 2020, 2:01 PM IST