बलरामपुरः जिले के राजपुर में शुक्रवार को भारतीय जनता युवाा मोर्चा BJYM के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के स्वागत में कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हो गई. यह कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया था. आयोजित कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के नेता पूरन चंद जायसवाल ने आपत्ति जताई.
भाजयुमो के कार्यक्रम में हुआ विवाद कांग्रेस नेता ने जताई आपत्ति
कांग्रेस नेता पूरन चंद जायसवाल ने कार्यक्रम पर आपत्ति जताई जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. पूरन चंद का कहना था कि पढ़ने-लिखने वाले स्थल पर किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगना चाहिए. और ना ही यहां राजनीतिक भाषण होना चाहिए. इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे और कांग्रेस नेता के बीच कार्यक्रम स्थल पर जमकर नोकझोंक भी हुई.
बिलासपुर: पैसे के लेन-देन के विवाद पर छत्तीसगढ़ी कलाकार पर हमला
भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने दी सफाई
इस विवाद के बारे में भाजपा के मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर में लगातार पार्टी की ओर से कार्यक्रम होते रहता है. लेकिन कार्यक्रम को लेकर किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई है. हालाकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि इसकी अनुमति वे किसी से नहीं लिए हैं. पूर्णचन्द्र जायसवाल ने मीडिया से बताया कि मंदिर और स्कूल गरीब तपके के बच्चों की पढ़ाई के लिए होता है. लेकिन दुर्भाग्य है कि यहां पार्टी मीटिंग की जा रही है. भाजपा कार्यकर्ता ऐसे मीटिंग कर सरस्वती शिशु मंदिर को अपवित्र कर रहे हैं. यहां जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं जिसका वे घोर निंदा करते हैं.