छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मौन प्रदर्शन - balrampur congress

बलरामपुर में उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग के रवैये के खिलाफ जिला स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बलरामपुर जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक रविंद्र भेड़िया के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

congress-workers-perform-silent-protest-in-balrampur
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Oct 5, 2020, 6:50 PM IST

बलरामपुर:उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग के खिलाफ कांग्रेस कार्यर्ताओं ने मौन प्रदर्शन किया. हाथरस में हुए दुष्कर्म के विरोध में प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बलरामपुर जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक रविंद्र भेड़िया के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की है.

पढ़ें- पीसीसी चीफ समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया मौन प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर ने हनुमान मंदिर परिसर में एक दिवसीय मौन धरना-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे. कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ पुलिस के किए गए दुर्व्यवहार और अमानवीय व्यवहार के विरोध में मौन प्रदर्शन किया.

धरना प्रदर्शन के समाप्ति के बाद उपस्थित समस्त पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रविंद्र भेड़िया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

हार्ट अटैक से हुई मौत

डौंडीलोहारा विधानसभा के विधायक और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के पति और सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक रविन्द्र भेड़िया का आकस्मिक निधन हो गया है. देर रात रायपुर में हार्ट अटैक से रविन्द्र भेड़िया की मौत हो गई. उनके शव को सुबह 5 बजे उनके गृहग्राम पीपरछेड़ी लाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details