बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल की ओर से 'खेल प्रतिभा सम्मान' समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन प्रदेश के कई जिलों में किया जा रहा है. जहां प्रतिभावान खिलाडियों का सम्मान किया जा रहा है. इसी के तहत बलरामपुर में 'खेल प्रतिभा सम्मान' समारोह का आयोजन किया गया. जहां खिलाड़ियों को झीरम नक्सली हमले में शहीद जवानों और नेताओं की स्मृति में बने गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.
कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ने यह पहली बार आयोजित किया है, जिसमें खिलाड़ियों को झीरम नक्सली हमले में शहीद नेताओं के नाम पर खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सम्मान पाकर खिलाडी भी बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के जीवन में सम्मान ही सबसे बड़ी उर्जा होती है. छत्तीसगढ़ को प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद पहली बार उन्हें इस तरह का सम्मान मिला है, जिससे वह बेहद खुश हैं.
हंसराज शर्मा को मिला महात्मा गांधी लाइफ टाइम एचीवमेंट अवाॅर्ड
खिलाड़ियों को 8 श्रेणियों में सम्मान दिया गया, जिसमें नंदकुमार पटेल, शहीद उदय मुदलियार और महात्मा गांधी लाइफ टाइम एचीवमेंट अवाॅर्ड शामिल है. वाड्रफनगर के हंसराज शर्मा को 62 साल की उम्र में भी खेलों के प्रति रुझान के कारण महात्मा गांधी लाइफ टाइम एचीवमेंट अवाॅर्ड दिया गया.