बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है. पार्टियों में टिकट को लेकर भी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चल रहा है. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव रविवार को बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. नेताओं और पदाधिकारियों से फीडबैक ली
कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र, बीजेपी में तानाशाही: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव चंदन यादव रामानुजगंज दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत की. उन्होंने भाजपा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, "भाजपा की सरकार और पार्टी संगठन में सिर्फ तानाशाही चल रही है. बीजेपी के संगठन में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र जिंदा है. हमारी पार्टी में सभी को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है."
कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक:कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. साथ ही पार्टी संगठन के नेताओं से संभावित प्रत्याशियों के बारे में फीडबैक लिया. साथ ही एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है.