छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chandan Yadav Balrampur Visit: बलरामपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक, बीजेपी पर लगाया तानाशाही का आरोप

Chandan Yadav Balrampur Visit: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव बलरामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने टिकट दावेदारों के बारे में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तानाशाही का आरोप लगाया. साथ ही एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.

Chandan Yadav Balrampur Visit
बलरामपुर पहुंचे चंदन यादव

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 17, 2023, 9:00 PM IST

बलरामपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है. पार्टियों में टिकट को लेकर भी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चल रहा है. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव रविवार को बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. नेताओं और पदाधिकारियों से फीडबैक ली

कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र, बीजेपी में तानाशाही: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव चंदन यादव रामानुजगंज दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत की. उन्होंने भाजपा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, "भाजपा की सरकार और पार्टी संगठन में सिर्फ तानाशाही चल रही है. बीजेपी के संगठन में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र जिंदा है. हमारी पार्टी में सभी को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है."

कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक:कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. साथ ही पार्टी संगठन के नेताओं से संभावित प्रत्याशियों के बारे में फीडबैक लिया. साथ ही एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है.

भाजपा की सरकार और पार्टी संगठन में सिर्फ तानाशाही चल रही है. बीजेपी के संगठन में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है, जबकि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र जीवित है. हमारी पार्टी में सभी को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है.-चंदन यादव, राष्ट्रीय सचिव, सहप्रभारी कांग्रेस

Chhattisgarh Congress Accused PM Modi Of Lying: रायपुर में G20 आयोजन के बयान पर फिर गरमाई राजनीति, पक्ष विपक्ष ने एक दूसरे पर झूठ बोलने का लगाया आरोप
Congress MLA With Notes bundle Video Viral: कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का नोटों के बंडल के साथ वीडियो वायरल, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग
Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा, 21 सितंबर को दुर्ग में महिला समृद्धि सम्मेलन में लेंगी हिस्सा

90 विधानसभा सीटों पर मिलकर लड़ेंगे चुनाव: चंदन यादव ने कहा कि, "हमारी पार्टी संगठन में कोई समस्या है तो मिल बैठकर सभी लोग चर्चा और समाधान करते हैं. बीजेपी कोई यात्रा निकाले उससे फर्क नहीं पड़ता. 2018 में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के नारे के साथ जनता ने हमारी सरकार को चुना था. हमने अपने सभी 36 वायदों को पूरा किया, जनता खुश हैं. बीजपी की यहां दाल गलने वाली नहीं है."

बता दें कि कांग्रेस ने जल्द ही अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की बात कही है. इसे लेकर लगातार हर विधानसभा में कांग्रेस के बड़े नेता पहुंच कर दावेदारों के बारे में जानकारी ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details