छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJYM जिलाध्यक्ष का विवादित बयान, कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR - BJYM District President Vikes Sahu

भाजयुमो के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विकेस साहू के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने FIR दर्ज कराई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

congress-lodged-fir-on-statement-of-bjym-district-president-balrampur
कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR

By

Published : Mar 14, 2021, 8:12 PM IST

बलरामपुर :जिले के राजपुर में भाजपा जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकेस साहू के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्से में हैं. संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज के निर्देश पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने राजपुर थाना में विकेस के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. ये FIR भाजयुमो के जिला अध्यक्ष का विधायक बृहस्पत सिंह को दुष्ट कहे जाने और धमकी दिए जाने के खिलाफ दर्ज कराया गया है.

कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR

BJYM जिलाध्यक्ष का विवादित बयान हुआ वायरल, कांग्रेस को दी नसीहत

भाजयुमो के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विकेस साहू ने 12 मार्च को राजपुर के शिशु मंदिर प्रांगण में भाषण के दौरान विवादित बयान दिया था. मंच से ही रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह को दुष्ट कहते हुए कांग्रेसियों की सोटाई और धुनाई करने की बात भी कही थी. इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष वीकेश साहू ने भय और आतंक का एहसास दिलाने के लिए 6 महीने का अल्टीमेटम भी दे डाला था. इसके बाद जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उग्र हो गए हैं. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के निर्देश पर शनिवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग राजपुर थाना पहुंचे. भाजयुमो जिलाध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को आवेदन दिया.

कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे आंदोलन

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस तरह से भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ने यह बयान दिया है उससे भाजपा के संस्कार सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. विधायक प्रतिनिधि राजू गुप्ता ने भी कहा कि इस मामले में अगर कार्रवाई नहीं होती है तो आगे कांग्रेस प्रदर्शन और आंदोलन भी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details