बलरामपुर में शीतलहर, घने कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम - बलरामपुर में शीतलहर
Cold Wave Outbreak In Balrampur बीते दो दिनों से बलरामपुर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. चारों तरफ घना कोहरा छाये रहने से विजिबिलिटी काफी कम हो चुकी है. ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कुछ जगहों पर हल्की बुंदाबांदी भी हुई है.
बलरामपुर: जिले में बीते दो दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है. चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो चुकी है. जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं. कुछ जगहों पर हल्की बुंदाबांदी भी हुई है.
बलरामपुर में शीतलहर का प्रकोप जारी:बलरामपुर जिले में बीते दो दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है. सर्द हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कड़ाके की ठंड के कारण लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं.
चारों तरफ छाया घना कोहरा: बलरामपुर जिले में दो दिनों से चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो चुकी है. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो चुकी है. वाहन कछुए की गति से सड़कों पर रेंग रहे हैं. जिले में कुछ जगहों पर हल्की बुंदाबांदी भी हुई है.
न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी: बलरामपुर जिले में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है. आज गुरूवार दोपहर जिले में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया जबकि रात के समय में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक सर्द हवाओं और शीतलहर का प्रभाव जारी रह सकता है.