छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामानुजगंज में ठंड और घना कोहरा, अलाव के सहारे जनजीवन - ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा

रामानुजगंज सहित पूरे जिले में पिछले दो दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है. पूरे इलाके में Cold wave का प्रकोप है. आवश्यक काम के लिए ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. Cold and dense fog in Ramanujganj ठंड से बचाव के लिए Woolen clothes पहन रहे हैं. साथ ही कई जगहों पर अलाव का सहारा ले रहे हैं. घने कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. दोपहर में भी लोग अपने वाहनों की हेडलाइट ऑन करके वाहन चला रहे हैं. Ramanujganj latest news

Cold winds of North India increased the cold
उत्तर भारत की सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड

By

Published : Jan 3, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 5:44 PM IST

रामानुजगंज : नए साल के शुरूआत में कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही Cold and dense fog in Ramanujganj है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल सर्दी से कोई राहत नहीं मिलेगी.अगले कुछ दिनों तक कोहरा और ठंड जारी रहेगा. भीषण ठंड और कोहरे की वजह से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. Cold wave के चलने से ठिठुरन बढ़ी है. लोग अपने घरों में रहकर Woolen clothes पहनकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. ज्यादातर इलाके जंगली क्षेत्र में होने के कारण तापमान तेजी से गिर रहा है.

ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा : नये साल की शुरुआत में रामानुजगंज में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव जलाकर गुजर बसर कर रहे हैं.bonfire to avoid cold जगह जगह चौक चौराहों पर लकड़ियों का इंतजाम किया गया है. जिससे लोगों को इस कड़ाके की ठंड में थोड़ी राहत मिल सके. हालांकि दिन भर आसमान में बादल छाए हैं. जिसके कारण ठंड दिन के समय थोड़ी कम रहती है. लेकिन शाम ढलते ही शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगता है.

कड़ाके की ठंड के कारण स्कूल रहेंगे बंद :बलरामपुर जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर विजय दयाराम ने जिले के सभी स्कूलों को 4 और 5 जनवरी दो दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है. इस मौसम के कारण छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना है जिसके लिए कलेक्टर ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.



तापमान में गिरावट जारी : मंगलवार कोरामानुजगंज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, दिन में 22 डिग्री तक अधिकतम तापमान रहने की उम्मीद है. जिला मुख्यालय बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और दोपहर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. Ramanujganj latest news

ये भी पढ़ें- नए साल में रामानुजगंज में उमड़ा सैलानियों का सैलाब

अमरकंटक क्षेत्र में भी बढ़ी ठंड: अमरकंटक के मैकल पर्वत श्रृंखला के तराई में स्थित पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रात को जहां शहर और गांवों की गलियां ठंड के चलते जल्दी सूनी हो रही हैं और लोग जल्दी घरों में दुबक रहे है. वहीं दिन में भी शीतलहर के चलते लोग अलाव जलाकर ठंड से निजात पाने की जुगत में लगे रहते हैं. लोगों की मुश्किल ये है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था अबतक नहीं की गई है.

Last Updated : Jan 3, 2023, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details