छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Coal smuggler arrested in Balrampur: बलरामपुर में कोयले की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार - बलरामपुर की राजपुर पुलिस

बलरामपुर पुलिस ने कोयला तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. पुलिस ने दो कोयला तस्करों को गिरफ्तार (Coal smugglers arrested in Balrampur) किया है. जिस वाहन से आरोपी कोयले की (Coal smuggling in Balrampur) तस्करी कर रहे थे. उसे भी पुलिस ने जब्त किया है.

Coal smuggler arrested in Balrampur
बलरामपुर में कोयले की तस्करी

By

Published : May 8, 2022, 7:40 PM IST

बलरामपुर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिना नंबर प्लेट के पिक अप वाहन से कोयला तस्करी (Coal smuggling in Balrampur) करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद राजपुर पुलिस ने कोयला तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन (Vehicles used in coal smuggling seized in Balrampur) को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है.

बलरामपुर पुलिस ने ऐसे कोयला तस्करों को पकड़ा:बलरामपुर कीराजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नरसिंहपुर गांव से पिकअप में कोयले की तस्करी हो रही है. दो तस्कर पिकअप में अवैध कोयला भरकर आ रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने सड़क पर उतर कर कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान नरसिंहपुर से वाहन आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन पिकअप ड्राइवर तेज रफ्तार में वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस ने तस्करों का पीछा किया. इस दौरान कोयला तस्करों ने पुलिस के वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की. इस दौरान बोरियों पुलिस की मदद से चरगढ़ गांव के पुलिस ने कोयला तस्करों को पकड़ा

बलरामपुर जिले में 3 टन अवैध कोयला जब्त, आरोपी फरार

पिकअप वाहन में दो टन कोयला लोड था:राजपुर पुलिस के अनुसार बिना नंबर के पिकअप वाहन में करीब दो टन कोयला लोड था. पुलिस ने कोयले के दस्तावेज मांगे. लेकिन आरोपियों ने किसी तरह का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. जिससे यह स्पष्ट हो गया किय यह कोयला अवैध है. पुलिस ने कोयला तस्करी में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों का नाम सचिन यादव और विकास यादव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details